¡Sorpréndeme!

Joshimath | Landslides | जोशीमठ में खतरे में हजारों जिंदगी, हर तरह के निर्माण पर लगी रोक|Uttarakhand

2023-01-06 3 Dailymotion

उत्तराखंड के जोशीमठ में इस वक्त हजारों लोगों की जिंदगी खतरे में पड़ी है। गुजरते वक्त के साथ यहां रहने वाले लोगों पर मौत का साया बढ़ता जा रहा है। जमीन फट रही है। सड़क, मकान, होटल सब जगह दरारें पड़ गई हैं जो लगातार बढ़ती जा रही है। पूरे जोशीमठ में जमीन से पानी फूट रहा है। दरारों की वजह से घर झुक रहे हैं, लोग खुले आसमान के नीचे रात काटने को मजबूर है। अब तक 561 घरों में दरारें आ चुकी है इसिलए यहां रहने वाले लोगों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट किया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हालात पर खुद नजर बनाए हुए हैं। आज शाम को सीएम जोशीमठ के ताजा हालात पर हाई लेवल मीटिंग करने जा रहे हैं जिसमें सरकार कुछ बड़े फैसले ले सकती है।
#joshimathnews #uttarakhandnews #landslide #climatechange #pushkarsinghdhami